समस्तीपुर 21 फ़रवरी 2021: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहीउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बूढी गंडक समस्तीपुर, मगरदही घाट, काली मंदिर से लेकर जितवारपुर मोच्छधाम से रेलवे ब्रिज तटबंध और नदी के बिच में लोगों के दोआरा अवैध नये-नये घर निर्माण, मिट्टी भराई के कार्य को रोकने से संवंधीत लिखित आवेदन जिसका पत्रांक – 02 दिनांक – 27/03/2017 हैं।
जो मेरे द्वारा पूर्व में जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, मंत्री भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना, मंत्री जल संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना को दिया गया था। फिर पुन: आज जिसका पत्रांक – 01/2021 दिनांक – 19/02/2021 हैं। जो मैं लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया हूँ।

उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि बूढी गंडक समस्तीपुर, मगरदही घाट, मोच्छधाम से रेलवे ब्रिज तक तटबंध और नदी के बिच में लोगों के दोआरा अवैध नये-नये घर निर्माण मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है। अभी हाल के दिनों में नदी के किनारे बन रहे बिबाह भवन में धसना गिरने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी। इस बात का जिक्र विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्र पत्रिकाओ, टीवी चैनलों के दोआरा भी उठाया गया है। मगर अभी तक इस पर कोई उचित ठोस पहल नहीं किया गया है। स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से, जिससे बरसात के समय समस्तीपुर शहर पर बाढ़ का खतरा हो सकता है। बरसात के समय पानी के दबाव अधिक होने के कारण तटबंध टूट जायेगा और समस्तीपुर शहर बाढ़ की चपेट में आ जायेगा।
जिससे लोगों का जन जीवन जीना मुश्किल हो जायेगा। श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस अवैध निर्माण नये-नये घर, नये बिवाह भवन जो बनाया जा रहा है उस पर रोक लगाई जाय तथा मिट्टी भराई के कार्य को अविलंब जॉच करते हुए रोक लगाई जाय, दोषी पदाधिकारी, कर्मचारी, आम जनता पर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाय। जिससे समस्तीपुर शहर के लोगों का जन जीवन सुरक्षित रहे। अतः श्रीमान से आग्रह हैं कि अपने स्तर से इस आवेदन के विभिन्न विन्दुओ की जॉच कर दोषी, पदाधिकारी, कर्मचारी, अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति सभी लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई अविलम्ब करने की कृपा की जाय।