रूमान अहमद साबरी भाजपा में शामिल होने वाले का स्वागत करते हुए
समस्तीपुर 23 फरवरी 2021: चुनाव का समय हो या कोई और मौसम पार्टी कार्यकर्ता पार्टियां बदलते रहते हैं. नयी पार्टी में आने वालों का भरपूर स्वागत भी होता है. ताज़ा घटनाक्रम में रेवाड़ी पंचायत के माले कार्यकर्ता रंजन महतो, राजद कार्यकर्ता मदन राय और मनोज कुमार सिंह भाजपा में शामिल हुए. एक छोटे समारोह में इन तीनों का भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.
इस समारोह में उजियारपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमृत कुमार चौधरी, मंडल प्रभारी रूमान अहमद साबरी, मंडल महामंत्री मदन कुमार पांडेय, जिला पदाधिकारी रामबाबू राय, प्रिया रंजन यादव, अंकित यादव, जितेंद्र राय, सतनारायण राय, सरोज यादव व अन्य लोग शामिल थे.