मुस्लिम समुदाय की कद्दावर शख्सियत मौलाना सैयद वली रहमानी का आज दिन में ढ़ाई बजे पटना में निधन हो गया. मौलाना आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव थे. मौलाना इमारत शरीया बिहार, झारखंड व उड़ीसा के प्रमुख भी थे. मौलाना पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, मौलाना की नमाज़ जनाज़ा कल 11 बजे दिन में मुंगेर में होगी. मौलाना के निधन से मुस्लिम समुदाय सहित पूरा देश एक बड़ी शख्सियत महरूम हो गया है.
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद वली रहमानी का निधन
