समस्तीपुर शहर के प्रमुख दवा विक्रेता भारत मेडिकल हाँल के मालिक हाजी खलील-उर- रहमान का 82 वर्ष की आयु मे पटना के पारस अस्पताल में एक जूलाई को निधन हो गया। 25 जून को दुकान से घर जाते समय गिर जाने के कारण सर में गहरी चोट लगी थी, हालत गंभीर होने के कारण पटना के पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. ख़लील जी का मेडिकल शाॅप आज भी शहर का सब से मशहूर शाॅप है और वो सभी समुदाय में प्रसिद्ध थे.
उनकी मृत्यु की ख़बर सुनते ही ” तेवर न्यूज़ ” से बात करते हुए खाड़ी देश क़तर में रहने वाले मशहूर शायर अहमद अशफ़ाक़ ने अपने व्यक्तिगत संबंध का का जि़क्र करते हुए दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ख़लील जी नये कारोबारी के लिए एक आदर्श हैं और उनके सफल संघर्ष से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है. ख़लील जी की मृत्यु की सूचना पाकर जदयू नेता प्रो. शाहिद अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इरफ़ान हुसैन, पत्रकार डाॅ. बिस्मिल आरिफ़ी, सामाजिक कार्यकर्ता व रायपुर निवासी उजाले, लैबटेक्नीशियन मोहम्मद वसीम सहित अन्य लोगों ने दुख प्रकट किया है.